• Mon. Aug 25th, 2025

Newsबाबाजी

जानकारी से बनिए जानकार

बिहार के लोगों के लिए नौकरी का बेहतर मौका ,इन जगह पर मिलेगी 750 लोगों को नौकरी

बिहार के लोगों को आज के समय में हर जगह नौकरी के तलाश में मेहनत करते हुए पाया जा सकता है और यह बात भी सही है की बिहार के लोग काफ़ी मेहनती होते हैं लेकिन कई सेक्टर में अनेकों प्रकार के Jobs आ गए हैं तो इनका करिश्मा अलग अलग सेक्टर में देखने को मिलता है आपको बता दें की टेक्सटाइल पालिसी के अस्तित्व में आने के बाद इस सेक्टर की कंपनियों ने बिहार के ओर जाना शुरू कर दिया है। इसी के बीच अब आदित्य बिड़ला फैशन ने भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगाने का निर्णय लिया है। Bihar Govt Jobs: Golden Opportunity With 37,000 Vacancies, Apply Before  April Ends - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar Govt Jobs:बिहार में नौकरी  का सुनहरा मौका! 37 हजार पदों पर चल

आपको बता दें की  आदित्य बिड़ला फैशन को बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 96000 वर्गफीट में प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किया गया है। इस शेड में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा रेडिमेड गारमेंट तैयार किए जाएंगे। इस शेड के लिए मशीनों पर कंपनी द्वारा 35 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके माध्यम से 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।Bihar Jobs: इस साल 10 लाख और युवाओं को मिलेगा रोजगार, बिहार सरकार के मंत्री  ने किया ऐलान

आदित्य बिड़ला फैशन ने उद्योग विभाग को जानकारी दी है कि उनकी कंपनी यहां महिलाओं के लिए एथनिक वियर तैयार करेगी। कई तरह के ब्रांड को महिलाओं के एथनिक वियर के रूप में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा। इनमें डब्ल्यू, आरेलिया तथा विशफुल प्रमुख रूप से हैं। इसके अतिरिक्त सव्यसाची, शांतनु, निखिल, तरूण तहलियानी भी इसी के ब्रांड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *