बिहार के लोगों को आज के समय में हर जगह नौकरी के तलाश में मेहनत करते हुए पाया जा सकता है और यह बात भी सही है की बिहार के लोग काफ़ी मेहनती होते हैं लेकिन कई सेक्टर में अनेकों प्रकार के Jobs आ गए हैं तो इनका करिश्मा अलग अलग सेक्टर में देखने को मिलता है आपको बता दें की टेक्सटाइल पालिसी के अस्तित्व में आने के बाद इस सेक्टर की कंपनियों ने बिहार के ओर जाना शुरू कर दिया है। इसी के बीच अब आदित्य बिड़ला फैशन ने भी बिहार में अपनी उत्पादन इकाई लगाने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें की आदित्य बिड़ला फैशन को बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में 96000 वर्गफीट में प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किया गया है। इस शेड में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा रेडिमेड गारमेंट तैयार किए जाएंगे। इस शेड के लिए मशीनों पर कंपनी द्वारा 35 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके माध्यम से 750 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।
आदित्य बिड़ला फैशन ने उद्योग विभाग को जानकारी दी है कि उनकी कंपनी यहां महिलाओं के लिए एथनिक वियर तैयार करेगी। कई तरह के ब्रांड को महिलाओं के एथनिक वियर के रूप में आदित्य बिड़ला फैशन द्वारा बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा। इनमें डब्ल्यू, आरेलिया तथा विशफुल प्रमुख रूप से हैं। इसके अतिरिक्त सव्यसाची, शांतनु, निखिल, तरूण तहलियानी भी इसी के ब्रांड हैं।