टेक्नोलॉजी के मामले में Apple काफ़ी तेज़ी से आगे जा रहा है आपको बता दें की Apple एक ऐसा iPhone बनाने में लगा था जो Future का एक अहम हिस्सा बने इस बात को कहा है एक भारतीय इंडस्ट्रियल डिजाइनर ने जी हाँ अबिदुर चौधरी जो अमेरिकी टेक दिग्गज Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं। आपको बता दें की कंपनी ने iPhone Air लॉन्च किया है, जो पतला और छोटा स्मार्टफोन है और सबसे खाश बात की यह टाइटेनियम बॉडी में आता है। आपको बता दें की इसकी कीमत 256GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये है।

आपको ये बता दें की इस फोन का पतला होना इसे एक आकर्षक लुक देता है और ये नया डिवाइस पिछले मॉडलों की तुलना में एक-तिहाई पतला है। इसमें टेलीफोटो लेंस वाला सिंगल कैमरा आपको मिलता है साथ ही यह फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी-सेविंग सॉफ्टवेयर की मदद से ये छोटे बैटरी साइज के बावजूद पूरे दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
आपको बता दें की आज के समय में अमेरिका भारत में जितने प्रतिबंध लगा रहे हैं उसे ये समझना होगा की उसके कम्पनी को आगे लेकर जाने में भारतीय का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है आपको बता दें की अबिदुर चौधरी ने लफबरो यूनिवर्सिटी (Loughborough University) से प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। स्टूडेंट लाइफ में उन्होंने कई बड़े अवॉर्ड्स जीते जिनमें 3D हब्स स्टूडेंट ग्रांट, जेम्स डायसन फाउंडेशन बर्सरी, केनवुड एप्लायंसेज अवार्ड और सेमोर पॉवेल डिजाइन वीक कंपटीशन में पहला पोजिशन शामिल है।
