Viral Video: आपने भैंस को घास खाते हुए देखा होगा लेकिन साँप खाते हुए पहली बार देखेंगे जी हाँ हम आपको एक ऐसी Video दिखाएँगे जिसमें भैंस ने लगभग साँप को खा लिया था आप वीडियो की शुरुआत में देख पाएँगे की एक भैंस पेड़ से बंधी हुई है। अचानक एक कोबरा सांप रेंगते हुए उसी पेड़ के पास पहुंच जाता है। उस वक्त भैंस को इस बात का अंदाजा तक नहीं होता कि उसके सामने एक खतरनाक सांप है।
भैंस उस सांप को हरी घास या चारे जैसा समझ लेती है और उसे खाने की कोशिश करने लगती है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि भैंस अपनी जीभ से कोबरा को चाटने लगती है और उसे मुंह में डालने की कोशिश करती है। कुछ पल के लिए ऐसा भी लगता है कि अब भैंस सांप को चबा ही लेगी।