• Thu. Sep 4th, 2025

Newsबाबाजी

जानकारी से बनिए जानकार

गुरुग्राम बना स्विविंग पूल, गलियों में घूम रहे हैं नाव

इस बार की बारिश ने हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों की ज़िंदगी को पानी में डूबा दिया है, ऐसा कहा जाता है की गुरुग्राम देश के काफ़ी विकसित शहर में आता है लेकिन इन दावों की पोल हाल में हुए बारिश में खोल दी है aआपको बता दें की कादरपुर में बांध टूटने से कई इलाके पानी से भर गए हैं और वहीं एसपीआर पर सड़क का एक हिस्सा ढह गया। ऐसे हालतों में गुरुग्राम प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की

बारिश की गलती या शहर की... हर बार क्यों 'स्वीमिंग पूल' बना जाता है गुरुग्राम?  - why does Gurugram become swimming pool - AajTak

सलाह दी। मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव से यातायात प्रभावित है।
हालात इतने बुरे हो गए हैं की सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर सूरज स्कूल के पास सड़क का एक हिस्सा टूट गया और बिजली के खंभे भी इस चक्कर में गिर गए।

आपको बता दें की सोमवार की रात में आसपास के इलाके में हल्का जलभराव हुआ, लेकिन जीएमडीए की टीम ने बोरियों और मिट्टी का इस्तेमाल करके पानी को रोकने का काम किया था लेकिन इसके साथ ही जीएमडीए की टीम ने गाडोली के पास बने एक बांध को मिट्टी की बोरियों से मज़बूत किया ताकि बुरे हालात ना बने।

फिर दरिया बनीं गुरुग्राम की सड़कें, डूबी कॉलोनियां, वीडियो में देखें बारिश  से पानी-पानी मिलेनियम सिटी का हाल - Gurugram Road Flood Heavy Rain in  Haryana ...

आपको बता दें की मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर तक क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है और कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. मंजीत ने बताया कि 3 और 4 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना है। इसके बाद 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम और कभी-कभी बूंदाबांदी होने की संभावना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *