Site icon Newsbabaji

गुरुग्राम बना स्विविंग पूल, गलियों में घूम रहे हैं नाव

ChatGPT Image Sep 3, 2025, 12_48_00 PM

इस बार की बारिश ने हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों की ज़िंदगी को पानी में डूबा दिया है, ऐसा कहा जाता है की गुरुग्राम देश के काफ़ी विकसित शहर में आता है लेकिन इन दावों की पोल हाल में हुए बारिश में खोल दी है aआपको बता दें की कादरपुर में बांध टूटने से कई इलाके पानी से भर गए हैं और वहीं एसपीआर पर सड़क का एक हिस्सा ढह गया। ऐसे हालतों में गुरुग्राम प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की

सलाह दी। मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव से यातायात प्रभावित है।
हालात इतने बुरे हो गए हैं की सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर सूरज स्कूल के पास सड़क का एक हिस्सा टूट गया और बिजली के खंभे भी इस चक्कर में गिर गए।

आपको बता दें की सोमवार की रात में आसपास के इलाके में हल्का जलभराव हुआ, लेकिन जीएमडीए की टीम ने बोरियों और मिट्टी का इस्तेमाल करके पानी को रोकने का काम किया था लेकिन इसके साथ ही जीएमडीए की टीम ने गाडोली के पास बने एक बांध को मिट्टी की बोरियों से मज़बूत किया ताकि बुरे हालात ना बने।

आपको बता दें की मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर तक क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है और कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. मंजीत ने बताया कि 3 और 4 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना है। इसके बाद 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम और कभी-कभी बूंदाबांदी होने की संभावना है।

 

 

 

Exit mobile version