शादी के बाद रिश्ते को ख़ुशी के साथ आगे निभाना आज के समय में मुश्किल होता जा रहा है ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर से सामने आए है यहाँ विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत पत्नी प्रीतम कुमारी ने बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी एसआइ पति मिथिलेश कुमार कुणाल पर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, मारपीट व जान से मारने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दें की पीड़िता के बयान पर महिला थाना बेगूसराय में प्राथमिकी अंकित कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है की दोनों की शादी छह दिसंबर 2021 को हुई थी। दर्ज रिपोर्ट में शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है।
जानिए पाती पर क्या है आरोप
इस मामले पर प्रीतम कुमारी ने अंकित तहरीर में में बताया है कि ससुराल में रहते हुए उनके पति छुट्टी पर आने के बाद मारपीट करते थे। इसी बीच उनका ट्रांसफर भागलपुर हो गया और वे वहीं कमरा लेकर वहीं ड्यूटी करने लगी। उनका कहना है की पति व ससुर आते-जाते रहते थे।
ससुराल पक्ष पर भी गंभीर आरोप
- बीते 24 नवंबर को वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख स्थित अपने मायके गई थी। इसी बची, ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके कार्यालय जाकर गाली गलौज करते हुए अपमानित किया।
- वहीं मायके पहुंच उनके व उनके स्वजन के साथ मारपीट की। पति व ससुराल पक्ष से भयाक्रांत महिला ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए महिला पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।