• Sun. Sep 7th, 2025

Newsबाबाजी

जानकारी से बनिए जानकार

ट्रंप का बयान: “भारत को हमने खो दिया है”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब ऐसा लगता है जैसे अमेरिका ने भारत और रूस दोनों को चीन के हाथों खो दिया है।

Morning Digest: Eight border districts of Bihar account for most notices by  ECI in SIR; U.S. appeals court finds Trump's global tariffs illegal, and  more - The Hindu

ट्रंप ने अपने संदेश में लिखा –
“ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत, रूस और चीन के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और दूसरी ओर, अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि भारत पर अभी भी 50% तक का टैरिफ लगाया जा रहा है।

क्यों अहम है यह बयान?

  • हाल के दिनों में भारत ने रूस से तेल आयात बढ़ाया है और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग गहरा हुआ है।

  • भारत और चीन भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे SCO और BRICS में एक-दूसरे के साथ साझेदारी बढ़ा रहे हैं।

  • वहीं अमेरिका चाहता है कि भारत उसकी Indo-Pacific रणनीति और Quad समूह में अहम भूमिका निभाए।

विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिका की चिंता को साफ दिखाती है। वॉशिंगटन को डर है कि अगर भारत रूस और चीन के साथ ज्यादा करीब हो गया तो उसका एशिया में प्रभाव कमजोर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *