आपको बता दें की हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच बिगते रिश्तों के बीच PM नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मुलाक़ात करके द्विपक्षीय वार्ता भी की। वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा
पीएम मोदी से दोबारा मिलना और SCO सम्मेलन के लिए चीन में उनका भव्य स्वागत करना मेरे लिए खुशी की बात है।
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
इस बैठक के बीच पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए शी चिनफिंग ने कहा, “पिछले साल कजान में आपकी और मेरी सफल बैठक हुई थी। भारत-चीन रिश्तों की एक नई शुरुआत हुई थी। आज फिर दुनिया बड़े बदलावों की तरफ बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां काफी चिंताजनक हैं। भारत और चीन दोनों प्राचीन सभ्यता हैं और ग्लोबल साउथ के भी सदस्य हैं। हमारे कंधे पर इस पूरे क्षेत्र का दारोमदार है। हमें एशिया समेत पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने पर जोर देना चाहिए।”
SCO सम्मेलन : चीन के शी चिनफिंग ने कहा कुछ ऐसा जिससे सभी हुए हैरान – देखें Video
