बीते दिनों पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली थी तो उसी पर उन्होंने पुलिस की उस दलील को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मिल रही धमकी को उनके समर्थकों का षडयंत्र है । उन्होंने कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं और सुरक्षा पाने के लिए उनका स्तर इतना नीचे नहीं गिर सकता। इसी पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने सीबीआई जांच की भी चुनौती दी है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार में अगर दम है तो वह इसकी सीबीआइ जांच करा ले। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है की यह उनके खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र रचा गया है। जिस व्यक्ति ने यह पुलिस को बताया कि इस साजिश के लिए उसे दो हजार रुपये एडवांस दिया, पुलिस उस रुपये देने वाले को सामने लाए। वे हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच चाहते हैं।
सांसद पप्पू यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मैं महाराष्ट्र गया, अभी दिल्ली में हूं, कोई सुरक्षा है क्या? जिसको मारना है मार देगा। उन्होंने एसपी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया। कहा, डीजी साहब से भी पूछना चाहूंगा कि मैंने 29 फोन नंबर धमकी के भेजे हैं। कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया से फोन आया था। शुरू में 150 वीडियो भेजे थे। वे 24 फोन नंबर कहां हैं जिनका आज तक पता नहीं किया गया।