Breaking
23 Feb 2025, Sun

Pappu Yadav: इस मामले पर मिली धमकी पर अब पप्पू यादव ने तोड़ी चुप्पी; कहा- दम ह न तो…

बीते दिनों पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली थी तो उसी पर उन्होंने  पुलिस की उस दलील को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मिल रही धमकी को उनके समर्थकों का षडयंत्र है । उन्होंने कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं और सुरक्षा पाने के लिए उनका स्तर इतना नीचे नहीं गिर सकता। इसी पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने सीबीआई जांच की भी चुनौती दी है।

Pappu Yadav is waiting for the green signal from Congress | पप्पू यादव 2  जुलाई को तय करेंगे...किसको देंगे समर्थन: रूपौली विधानसभा उपचुनाव में 9 दिन  बाकी, आज दिल्ली में ...

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार में अगर दम है तो वह इसकी सीबीआइ जांच करा ले। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है की यह उनके खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र रचा गया है। जिस व्यक्ति ने यह पुलिस को बताया कि इस साजिश के लिए उसे दो हजार रुपये एडवांस दिया, पुलिस उस रुपये देने वाले को सामने लाए। वे हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच चाहते हैं।

pappu yadav will give mp receipt to bpl family for medical tests BPL  परिवारों को सांसद पप्पू यादव देंगे विशेष पर्ची, रसीद दिखा कर कहां ले सकेंगे  लाभ, बिहार न्यूज़

सांसद पप्पू यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मैं महाराष्ट्र गया, अभी दिल्ली में हूं, कोई सुरक्षा है क्या? जिसको मारना है मार देगा। उन्होंने एसपी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया। कहा, डीजी साहब से भी पूछना चाहूंगा कि मैंने 29 फोन नंबर धमकी के भेजे हैं। कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया से फोन आया था। शुरू में 150 वीडियो भेजे थे। वे 24 फोन नंबर कहां हैं जिनका आज तक पता नहीं किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *