नमस्कार आज क्रिकेट के जगह में सबसे मज़ेदार मुक़ाबला है जी हाँ आज भारत – पाकिस्तान के बीच Champion Trophy को लेकर मैच होना है इसको लेकर दोनों ही टीम ने अपनी अपनी तैयारी की है
इसी बीच भारतीय टीम के प्रैक्टिस के कुछ तस्वीर सामने आए हीन इसमें टीम का जोश और मेहनत देखी जा सकती है।
Ready to go again on Super Sunday 🙌#TeamIndia | #ChampionsTrophy | #PAKvIND pic.twitter.com/wzgEvycPWG
— BCCI (@BCCI) February 22, 2025
इस मुक़ाबले में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नज़र होगी इसमें विराट कोहली, हार्दिक पण्ड्या ,रोहित शर्मा, शमी अब देखना यह है की इस बेहतर मैच में यह सभी खिलाड़ी अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं।
वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H
कुल मैच 135
भारत जीता 57
पाकिस्तान जीता 73
टाई 0
बेनतीजा 5