Breaking
23 Feb 2025, Sun

HMPV Virus : यहाँ पर मिला नया मामला, इन उम्र के लोगों को नहीं बख्श रहा वायरस

देश के लोगों को कोरोना से निजात पूर्ण रूप से मिली भी नही है की एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है इसका नाम HMPV बताया जा रहा है इसके लक्षण बिल्कुल कोरोना से मिलते हैं और यह भी घातक वायरस में से एक है आपको बता दें की भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले बीते दिनों में तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी मिली है की अब असम में इसका नया मामला मिला है। अधिकारियों ने बताया कि 10 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण पाया गया है।

HMPV scare: After Karnataka and Gujarat, Tamil Nadu reports 2 HMPV cases,  taking total to 5 - Karnataka News | India Today

यहाँ पर चल रहा इलाज

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती करके इलाज चलाया जा रहा है और अभी बच्चे की हालत स्थिर है लेकिन वह निगरानी में हैं।

HMPV Virus 2025: Which Indian Stocks Could be the New Winners?
एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *