Breaking
21 Dec 2024, Sat

France News: 72 लोगों से कई दिनों तक बीवी का करवाता रहा रेप , मिली इतनी सजा

फ़्रांस में डोमिनिक पेलिकॉट से जुड़े मामले में एक बड़ा कदम उठाने का मामला सामने आया है। फ्रांस की अदालत ने 72 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट 20 साल जेल की सजा का एलान किया है आपको बता दें की उन पर अपनी पूर्व पत्नी गिसेले पेलिकॉट को नशीला पदार्थ देने और अजनबियों से रेप करवाने का गुनहगार माना गया है बताया जा रहा है की ये गंदा खेल पूरे 10 सालों तक चलता रहा। इसमें 50 अन्य पुरुष भी शामिल थे, जिन्हें अदालत ने विभिन्न मामलों में दोषी माना है।

Gisele Pelicot husband found guilty of rapes sentenced to 20 years prison in France case नशीली दवा खिलाकर दशकों तक दूसरों से करवाता रहा पत्नी का रेप, अब मिली इतने साल की

अदालत में डोमिनिक की बेटी कैरोलिन डेरियन ने गुस्से में अपने पिता को “कुत्ते की तरह मरने” की बात कहकर अपना गुससा दिखाया इससे लग रहा था की इन सब बातों से वो कितनी दुखी हुई है आपको बता दें की डोमिनिक ने अपने अंतिम बयान में कहा कि मैं सीधे अपनी बेटी की आंखों में देखना चाहता हूं और उसे बताना चाहता हूं कि मैंने (उसके साथ) कुछ नहीं किया. भले ही वह मुझसे अब प्यार न करे, मैं हमेशा उससे प्यार करता रहूंगा. मुझे पता है मैंने क्या किया और क्या नहीं किया।

French man convicted of mass rape of his wife case against Dominique Pelicot- 10 साल तक 50 लोगों को घर बुलाकर पति ने कराया रेप, अब अदालत ने सुनाई यह सजा, पत्नी

जानिए गिसेले पेलिकॉट का बयान

गिसेले ने अदालत के बाहर अपने तीन बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य की ओर इशारा करते हुए कहा, यह लड़ाई मैंने अपने परिवार और इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए लड़ी. यह एक कठिन परीक्षा थी, लेकिन अब हमें आगे बढ़ना है. डोमिनिक पेलिकॉट के साथ 50 अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा चला. सभी को विभिन्न आरोपों में दोषी ठहराया गया और जेल की सजा मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *