शादी में नहीं मिली Fortuner तो पति ने कर दी ऐसी हरकत जिसे जानकारी उड़ जाएँगे आपके होश

0
Bihar-Police-Vacancy-1
आज कल शादी के बाद कई अलग अलग मामले सामने आते हैं ऐसा ही एक मामला UP की एक शादी से आया है, आपको बता दें की एक शादी में 60 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे और मायके वालों ने शादी में दामाद को क्रेटा कार भी दी, जब उससे मन भर गया तो ससुराल वालों ने फार्च्यूनर की मांग शुरू कर दी, ये सच में ज़्यादा था और जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पीड़ि‍ता की ओर से पत‍ि समेत पूरे ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।Luxury Cars Toyota Fortuner Rental Service in Jaipur at ₹ 11000/day in  Jaipur

आपको बता दें की शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका कहना है कि वर्ष-2021 में शादी में क्रेटा कार समेत काफी दहेज मायके वालों ने दिया था। शादी में 60 लाख से अधिक खर्च हुए थे। बावजूद इसके ससुराल वालों का मन नहीं भरा। और वह आए दिन हमें प्रताड़ित करने लगे हैं।
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करता है घरेलू हिंसा अधिनियम - domestic violence  act provides protection to women - AajTak
अपना दर्द बताते हुए महिला ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और सात नवंबर को मारपीट कर घर से न‍िकाल दिया। पुलिस या अन्य किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महि‍ला ने ये भी बताया क‍ि 2021 में शादी हुई थी। सीबीगंज पुलिस ने शुक्रवार को प्रकरण में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *