Breaking
22 Dec 2024, Sun

Redmi का यह धाकड़ फ़ोन जल्द होगा लॉन्च, MediaTek चिपसेट के साथ होगी धमाकेदार एंट्री

Xiaomi इन दिनों अपने नए फ़ोन के क़ीमत और फ़ीचर के लिए काफ़ी चर्चा में रहा है आपको बता दें की Redmi Note 14 सीरीज का नया 4G वेरिएंट लॉन्च होने वाला है , आपको बता दें की Xiaomi ने पिछले महीने होम मार्केट चीन में इस सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

Redmi Note 14 Pro 4G होगा लॉन्च

Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा। आपको बता दें की इस लिस्टिंग में शाओमी का अपकमिंग Redmi Note 14 Pro 4G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ स्पॉट किया गया है।

माना जा रहा है की Xiaomi के इस फोन का कोडनेम Obsidian है, जिसे MediaTek चिपसेट के साथ पेश किया जा सकेगा। इस फोन के 5G वेरिएंट में शाओमी ने MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया है।

Redmi आमतौर पर Note सीरीज के 4G स्मार्टफोन को पहले ग्लोबल मार्केट China में लॉन्च करता है। इससे पहले भी कंपनी ने चीन में Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन को Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। रेडमी ने Note 13 Pro 4G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में MediaTek Helio G99 Ultra चिप के साथ लॉन्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *