Breaking
22 Dec 2024, Sun

Meta ने बचाई जान ,15 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर युवक़ को इस काम को करने से रोका, जानिए पूरा मामला

UP से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है दरअसल यहाँ एक व्यक्ति ने परिवार के विवाद के कारण नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और इस पूरे वाक़या का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। युवक़ की इस हरकत पर Meta कंपनी ने इस वीडियो को देखकर UP Police को इसकी जानकारी देकर अलर्ट किया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को बचा लिया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इस मामले के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस 15 मिनट के अंदर ही युवक के पास पहुंच गई। बताया जा रहा है की वीडियो इंस्टाग्राम पर गुरुवार रात अपलोड किया था। 11 बजकर पांच मिनट पर मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्थित इंटरनेट मीडिया सेंटर को ई मेल के जरिए अलर्ट मिला तो डीजीपी के अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्दैश दिए गए।युवक की लोकेशन ट्रेस करके यहां पुलिस की मीडिया सेल को रात 11 बजकर 17 मिनट पर सूचना दी गई। जिसके बाद 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक के घर पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसको सीएचसी ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *