• Mon. Sep 1st, 2025

Newsबाबाजी

जानकारी से बनिए जानकार

गुटखे में मिला 14 करोड़ का माल, ऐसे चला पता, वजह जान कर उड़ जाएँगे आपके होश 

आपने शराब चारा जैसे कई घोटाले सुने होंगे लेकिन इस बार वाराणसी में राज्य कर विभाग ने उदयपुर गांव स्थित गुटखा कंपनी एचार इंटरप्राइजेज पर जब छापा मारी की तो छापेमारी में लगभग 14 करोड़ रुपये का बिना बिल का माल मिला। विभाग ने तत्काल 68 लाख रुपये जमा कराए और आगे की जांच जारी है।

आपको बता दें की इस पूरे प्रकरण में विभाग ने फिलहाल 68 लाख रुपये जमा कराया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई अभी जारी है। गुरुवार को भी विभाग की टीम दस्तावेजों का अध्ययन करने में जुटी थी। इसी प्रकार के मामले पूर्व में भी वाराणी जोन में म‍िल चुके हैं। अब त्‍योहारी सीजन में टीम कार्रवाई में और सक्र‍िय हो गई है।

500 के नोटों की इतनी गड्डी कि भर गए 2 बेड, बिहार में जिला शिक्षा अधिकारी के  पास मिले पैसों को देखकर हो जाएँगे भौंचक: गिनने के लिए मँगवानी पड़ी ...

कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) वाराणसी द्वितीय जोन अपर आयुक्त (ग्रेड-1) मिथिलेश कुमार शुक्ल के निर्देशन व अपर आयुक्त (एसआइबी, ग्रेड-2) विजय प्रकाश के नेतृत्व में की गई। विजय प्रकाश ने बताया कि छापेमारी में लगभग 14 कारोड़ का अधिक माल पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *