google-site-verification=l5Ew6oM0LBfbKCwTokS5Ix05s8YWMsziziRghmx9pE0 (Bihar) Sitamarhi News : सीतामढ़ी में महिला CO और दारोगा के बीच हुई ऐसी घटना की DM-SP तक पहुंची बात - Newsबाबाजी

(Bihar) Sitamarhi News : सीतामढ़ी में महिला CO और दारोगा के बीच हुई ऐसी घटना की DM-SP तक पहुंची बात

बिहार के सीतामढ़ी से एक अजीब घटना सामने आई है आपको बता दें की सीतामढ़ी में परिहार प्रखंड की अंचलाधिकारी मोनी कुमारी व थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम के बीच माारपीट हुई है और बताया जा रहा है की थानाध्यक्ष ने सीओ को शराब विनष्टिकरण से जुड़े मामले को सुलझाने के लिए रोका। इस समय उन्होंने कोई और काम निपटाकर आने की बात कही तभी इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ शुरू हो गया और बात मारपीट तक आ गई।

Noida News

  • सीतामढ़ी में CO और थानाध्यक्ष आपस में भिड़े
  • CO ने लगाया धक्का देकर थप्पड़ मारने का आरोप
इस मामले में बताया जा रहा है की थानाध्यक्ष ने अंचलाधिकारी को यह कहकर रोकने का प्रयास किया की शराब विनष्टिकरण का काम खत्म करके जाइए। इस पर महिला सीओ मोनी कुमारी का कहना था कि ठीक है सारी तैयारी कराइए तब तक बेला थाने वाले जनता दरबार से निपटकर आ जाती हूं। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा की नहीं पहले यहां का काम निपटाइए, तब कहीं जाइएगा। इस पर सीओ ने कहा ठीक है तब तक अंचल का कामकाज देखकर आ जाती हूं, यह बात भी थानाध्यक्ष मानने को तैयार नहीं थे। विवाद का यहीं कारण रहा।
बताया जा रहा है की थाना प्रभारी और महिला सीओ के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी तुरंत परिहार पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की और मामले की जानकारी ली। थाने पर शनिवारीय जनता दरबार के लिए अंचलाधिकारी मोनी कुमारी परिहार थाने पर पहुंची हुई थीं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *