Site icon Newsबाबाजी

शाहदरा Firing : गोलियों से दहला शाहदरा, एक कारोबारी की हुई हत्या

दिल्ली में जुर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन कोई ना कोई गोली कांड हो रहे हैं वहीं आज सुबह फर्श बाजार थाना इलाके के बिहारी कॉलोनी में गोली कांड हुआ है यहाँ एक बर्तन कारोबारी संजय को बदमाशों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है बताया जा रहा है इस वारदात  को दो बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस पूरे मामले के बाद कारोबारी की मौत हो गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस वारदात को अंजाम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दिया गया है।
इस पूरे मामले पर डीसीपी (शाहदरा) ने जानकारी देते हुए बताया है कि फर्श बाजार थाना में गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोलियां लगने से सुनील जैन (52) घायल पड़े हुए थे। बताया जा रहा है की वो कृष्णा नगर के निवासी थे।कारोबारी सुबह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सैर करने के लिए गए थे। इसके बाद वो अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने गोलियां मार दीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

 

Exit mobile version