Site icon Newsबाबाजी

लालू यादव के बेटी ने दिया PM मोदी जी का साथ, कही ये बड़ी बात

नमस्कार साथियों हाल ही में विपक्षी दलों के एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया था और इस मामले ने अब अलग रुख़ अपना लिया है आपको बता दें की इसपर बिहार में मचे बवाल के बीच अब राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि अपशब्द ना कहने की नसीहत देने वाले अपने गिरेबां में झांकें। उन्होंने भाजपा पर भी जम कर कटाक्ष किए हैं।

इस मामले पर हाल ही में PM मोदी ने कहा था कि ‘‘मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’’


इसी बीच पीएम मोदी के इस बयान के बाद RJD नेता रोहिणी आचार्या ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ठीक कह रहे हैं प्रधानमंत्री जी… लेकिन दूसरों को गाली न देने की नसीहत देने से पहले विपक्ष अपने गिरेबां में झांके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तो विपक्ष के लोगों के लिए दर्जनों दफा अमर्यादित-घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषाई मर्यादाएं लांघीं हैं.. हां ये बात सही है की किसी की मां को गाली नहीं देनी चाहिए, इस बात का मैं भी खडंन करती हूं पर प्रधानमंत्री भी तो कई बार अमर्यादित भाषा का उपयोग कर चुके हैं।

Exit mobile version