Breaking
23 Feb 2025, Sun

मुफ़्त बिजली : बस आप ये कर लो आपको भी मिलेगा Free Electricity

PM Surya Ghar Yojana के अंतर्गत बिजली की खपत कम करने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सकता है।सरकार इसपर ज़ोर शोर से काम कर रही है लेकिन इससे जिले में इस योजना को अभी पंख नहीं लग रहे हैं इसको लेकर कई जगह पर जागरूकता की कमी दिखाई देती है आपको बता दें की इसमें अभी तक केवल 59 लोगों ने ही फ़ायदा लिया है।
Maharashtra plans free power for those who consume up to 100 units - The  Economic Times
इस योजना के तहत छतों पर सोलर रूफटाप पैनल लगाकर बिजली उत्पन्न के प्रक्रिया को अपनाया जाता है और उत्पादित बिजली को विद्युत विभाग के पास वापस भेजा जाता है। इसमें उपभोक्ता को केवल खर्च की गई और उत्पादित बिजली के अंतर का बिल भुगतान करना होता है। आपको बता दें की UP के संभल जिले में इस योजना का लक्ष्य 15 हजार घरों पर सोलर पैनल लगाया जाना है , परंतु अभी तक केवल 59 लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाए हैं। इसपर डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने इस धीमी प्रगति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को लक्ष्य पूर्ति के लिए उचित निर्देश दिए हैं।

जानिए कैसा होगा क्षमता के आधार पर अनुदान

  • एक किलोवाट के उपभोक्ताओं को 45 हजार रुपये का अनुदान।
  • दो किलोवाट के लिए 90 हजार रुपए का अनुदान।
  • तीन किलोवाट के लिए 1.08 लाख रुपये का अनुदान।

Innovative solutions emerge to reduce 2.5-TW US clean energy  interconnection backlog | Utility Dive

आपको बता दें की प्रति घरेलू उपभोक्ता अधिकतम 1,08,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है। इससे न केवल बिजली का बिल कम होता है, बल्कि उपभोक्ता को स्थायी बिजली समाधान भी मिलता है। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद अपने जिले के वेंडर का चयन कर सोलर प्लांट स्थापित कराना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *