Site icon Newsbabaji

Delhi Election : झाड़ू के सफ़ाई के बाद खिलने जा रहा है कमल!

image

नमस्कार दिल्ली विधान सभा का चुनाव अपने आप में दिलचस्प बनता जा रहा है आठ फ़रवरी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव का रिज़ल्ट है और अभी तक के नतीजों से भाजपा ने अपना काफ़ी सालों का सूखा ख़त्म किया है अभी तक के रुझानों के अनुसार भाजपा सरकार बनाते हुए दिख रही है अब ऐसे में देखा यह है की क्या यह डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यों में बेहतर करेगी या नहीं , हालाँकि अन्य प्रदेशों की बात करें जहां भाजपा की सरकार है वहाँ डबल इंजन के सरकार में बेहतर तालमेल और विकास देखने को मिला है लेकिन दिल्ली की राजनीति कुछ अलग है यहाँ का नजारा देखने लायक़ होगा इसलिए इसमें एक बात और दिलचस्प है की भाजपा का CM फ़ेस कौन होगा , क्या भाजपा राजस्थान मध्य प्रदेश की तरह इस बार दिल्ली में भी कोई अचंभित चेहरा लाएगी या सभी के क़यास सही साबित होंगे ।

अभी तक के रुझानों के अनुसार सीटें ।

BJP – 40+ 

AAP – 25+ 

CONG – 0

Exit mobile version