हाल ही के कुछ दिनों में वैश्विक रजनीति में अमेरिकी और उसके फ़ैसले काफ़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं एक तरह का टैरिफ़ वॉर चल रहा है इसी के बीच में अमेरिका के एक कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के फास्ट ट्रैक डिपोर्टेशन की आलोचना करते हुए इसे अप्रवासियों के अधिकारों का हनन करार दिया है और इसे गलत बताया है आपको बता दें की सुनवाई के दौरान जज जिया कॉब के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासियों को गिरफ्तार कर बाहर निकालना शुरू किया जो उनके अधिकारों का उल्लंघन है। कोर्ट का कहना है की कि हर हाल में अप्रवासियों को देश से बाहर करने पर ध्यान केंद्रित करना बिल्कुल भी ऊचित नहीं है।
America tariff : Trump को टैरिफ़ पर लगा बड़ा झटका फ़ैसले पर इसने लगाई रोक
