Site icon Newsbabaji

नेपाल के बाद अब इस देश में सरकार बदलने की कोशिश, 200 लोग गिरफ़्तार

a34fb610-18ed-11ee-ac25-e10bf15773a4.jpg

नई दिल्ली : हाल ही में नेपाल में चल रहे हिंसा के बीच अब फ़्रांस में भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है यहाँ पर हिंसा भड़क गई है और यहाँ अभी तक 200 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, आपको बता दें की फ्रांस की राजधानी पैरिस में भी काफ़ी बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरू हो गया है यहाँ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर चुके हैं और भारी मात्रा में आगजनी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं मिली जानकारी के मुताबिक़  पुलिस ने 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version